विक्की पाठक
हल्दूचौड़ । मुख्य राजमार्ग पर स्थित एक पार्लर से दो युवतियों व तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पार्लर से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। महिलाओं को पुलिस ने लालाकुआं कोतवाली और युवकों को हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में ही रखा गया गया है। उनसे पूछताछ चल रही है।
गिरफ्तार किए गई एक महिला का कहना है कि वह अपने दोस्तों के साथ बेटी का बर्थ डे मना कर वापस लौटी थी, लेकिन मकान मालिक ने उसके किराय के मकान का ताला नहीं खोला और इसीलिए वह रात को इस पार्लर में आ गई।
जहां सुबह होते ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। लेकिन पुलिस को वहां से कोई बच्ची बरामद नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार हल्दूचौड़ पुलिस को आज सुबह लगभग आठ बजे ग्रामीणों ने सूचना दी कि हल्दूचौड़ मुख्य राजमार्ग पर स्थित गोल्डन टच नामक लेडीज एंड जेंट्स पार्लर में आधी रात के बाद कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखने को मिली हैं।
? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?
यहां रात लगभग दो बजे महिलाओं और युवकों के आने जाने की शिकायत पुलिस से की गई। इस जानकारी पर पुलिस ने थोड़ी ही देर में पार्लर में छापा मार दिया। पार्लर से कुल तीन लोगों को पूछताछ के लिए हल्दूचौड़ चौकी लाया गया। इनमें दो युवतियां और तीन युवक शामिल हैं।
पुलिस के हत्थे चढ़े लेागों में बंगाली कालोनी लालकुआं का शमीम, बामनिया पट्टी मुरादाबाद निवासी बब्बू सिंह, और हाथीखाना लालकुआं का शहीद आलम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह पार्लर शमीम का ही है। उसके कुछ और पार्लर भी क्षेत्र में चल रहे हैं। पकड़ी गई युवतियों में से एक उधमसिंह नगर के दिनेशपुर क्षेत्र की और एक हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली है।
? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?
इनमें से एक महिला का कहना है कि वह अपनी बेटी का जन्मदिन मना कर वापस लौटी थी, लेकिन वहां से कोई बच्ची पुलिस को नहीं मिली है। अलबत्ता पार्लर से कुछ आपत्तिजनक सामान पुलिस ने बरामद किया है।फिलहाल पुलिस इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से बच रही है। बाजार के पार्लर में अनैतिक धंधे की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। धीरे-धीरे लोग हल्दूचौड़ चौकी के बाहर जुटने लगे हैं।
ब्रेकिंग न्यूज : द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी भी आये कोरोना की चपेट में