हल्द्वानी। उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन के हल्द्वानी खंड के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मिलकर वैश्विक महामारी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपने संगठन का स्थापना दिवस मनाया।
आज विद्युत विभाग में उपनल के माध्यम से कार्यरत समस्त कार्मिक प्रदेश के विभिन्न खंडों में अपने अपने स्तर से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए संगठन के स्थापना दिवस को उत्साह और हर्ष के साथ मनाया रहे हैं। आज संगठन की स्थापना को 9 वर्ष पूरे हो चुके हैं।
संगठन के हल्द्वानी खंडी अध्यक्ष रवि बिष्ट ने बताया कि संगठन संविदा कम्रचारियों के नियमितीकरण हेतु लगातार प्रयासरत है। वर्ष 2017 में औद्योगिक न्यायालय द्वारा अपने निर्णय में संगठन के सदस्यों के नियमितीकरण एवं समान कार्य समान वेतन दिए जाने के आदेश देने के बावजूद ऊर्जा के तीनों निगमों की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है। वर्तमान में संगठन का केस उच्च न्यायालय नैनीताल में लंबित है।
उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि नियमितीकरण हेतु आगे भी संघर्ष जारी रहेगा। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रचार मंत्री रोहित मिश्रा ने किया। उन्होंने बताया कि संगठन हर स्तर पर अपने सदस्यों के हितों के लिए संघर्षरत रहेगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष घनश्याम पाल, सचिव गोपाल सिंह कार्की के अलावा विकास सूर्या, नवीन चुफाल, मोहन चौबे, कमलेश मेहरा व नरेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़ें