ब्रेकिंग उत्तराखंड : साइबर अपराध पर ढील बरतने पर यूएस नगर के पूर्व साइबर सेल प्रभारी हिमांशु पंत निलंबित, साइबर सीओ को मिली चेतावनी

देहरादून। साइबर अपराध पर डीजीपी ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। उन्होंने साफ संदेश दिया है कि साइबर अपराधों में ढील बरतने वाले अधिकारियों…

उधम सिंह नगर : दरोगा समेत पांच पुलिस कर्मी निलंबित

देहरादून। साइबर अपराध पर डीजीपी ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। उन्होंने साफ संदेश दिया है कि साइबर अपराधों में ढील बरतने वाले अधिकारियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंन डीजीपी ने ऊधमसिंह नगर के पुलिस उपाधीक्षक साइबर को चेतावनी दी है तो वर्ष 2019 व 2020 में तैनात रहे प्रभारी निरीक्षक हिमांशु पंत को निलंबित कर दिया है।

हे भगवान : भैंस चोरी की जांच कर रहे एएसआई का बयान लेने के नाम पर महिला से दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने बनाया बंधक, मुकदमा दर्ज

डीजीपी ने अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय में जनपद और परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ कांफ्रेसिंग के माध्यम से उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
साइबर अपराधों के निस्तारण व पंजीकरण की दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए डीजीपी ने कहा कि मौजूदा समय में लोग साइबर, महिला, यातायात व ड्रग्स संबंधी अपराध से खासा परेशान है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इन मामलों के निस्तारण के लिए प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए।

उत्तराखंड : अब कुंभ में आने वाले सभी लोगों की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य, सीएम तीरथ के ऐलान को हाईकोर्ट ने बताया गलत

इस दौरान सामने आया कि उधमसिंहनगर में 2019-20 के दौरान साइबर क्राइम के 125 केस दर्ज हुए। इनमें से किसी का न तो निस्तारण हुआ और ना ही कोई गिरफ्तारी हुई। साइबर ठगी के मामलों में कार्रवाई न करने पर डीजीपी ने ऊधमसिंह नगर के पुलिस उपाधीक्षक साइबर को वार्निंग दी है। वहीं, वर्ष 2019 व 2020 में तैनात रहे प्रभारी निरीक्षक हिमांशु पंत को निलंबित कर दिया है।

एक नजर कोरोना अपडेट पर : देश में 47,262 नए मामले, 275 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *