Uttarakhand
धारी न्यूज : ब्लॉक प्रमुख आशा रानी पहुंची क्षेत्र भ्रमण पर पुटगांव, बिरसिंग्या मार्ग की उठी समस्या
धारी। ब्लाक प्रमुख आशा रानी क्षेत्र भ्रमण पर ग्राम पुटगाँव के तोक दूनी पहुंची। यहां लोगों ने उन्हें बिरसिंग्या मार्ग की समस्या से अवगत कराया।उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही उच्च स्तर पर वार्ता के साथ सड़क निर्माण के लिए प्रयास किए जाएंगे। शीघ्र ही एक प्रतिनिधि मंडल जनप्रतिनिधियों के साथ सरकार से मुलाकात को जाएगा।
भ्रमण में क्षेत्र पंचायत सदस्य सुशीला कुलोरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य बिरेन्द्र सिंह बोरा,प्रधान पुटगाँव रविशंकर, सरपंच वन पंचायत कमल कुलोरा,प्रधान प्रतिनिधि ग्राम सभा पोखरी हिम्मत सिंह एवंकई अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।