NainitalUttarakhand

बहुत खूब डीएम साहब : इसे कहते हैं देवी पूजा के लिए नवरात्र की नहीं बड़े दिल की जरूरत होती है

हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल महत्वाकाॅक्षी गरीब बेटियों के अच्छी शिक्षा के सपनों को साकार करने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं। बंसल ने डी.फार्मा की छात्रा अर्चना को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए 34000 रूपये तथा बी.एड की छात्रा कान्ता को 40,000 रूपये की आर्थिक मदद प्रदान की है। बंसल का मानना है कि उज्ज्वल भविष्य के लिए बेटियों का शिक्षित एवं सशक्तिकरण होना बहुत आवश्यक है।

सविन बंसल का यह भी मानना है कि शिक्षा किसी भी उन्नत राष्ट्र की आधारशिला है। शिक्षा न सिर्फ व्यक्ति के सर्वांर्गीण विकास का माध्यम है वरन् यह एक विचारशील समुन्नत सांस्कृतिक सभ्य राष्ट्र का निर्माण भी करती है। भारतीय समाज को उसके आदर्शों मूल्य आधारित सामाजिक परम्पराओं संवेदनशीलता सहिष्णुता का विकास करने मे सक्षम प्राचीन शिक्षा के कारण ही विश्व गुरू कहे जाने का गौरव प्राप्त रहा है।

इस गौरवशाली इतिहास में बेटियों की शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है क्योंकि बच्चों की प्राथमिक पाठशाला उसका परिवार होती है और परिवार की आधारशिला बेटी के शिक्षित होने से ही मजबूत होती है। जिलाधिकारी बंसल अनाथ एवं गरीब परिवारों से शिक्षा के प्रति रूचि रखने वाली होनहार बालिकाओं की शिक्षा के प्रति बेहद संजीदगी से कार्य कर रहे हैं। गरीब बेटियों की पढ़ाई में आर्थिक तंगी के कारण उत्पन्न बाधाओं को दूर कर बेटियों को पंखो की उड़ान प्रदान करने का कर रहे हैं।

इस बात की बानगी एक बार पुनः तब देखने को मिली जब सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में जिलाधिकारी बंसल को व्हाट्सअप पर भौनियाधार निवासी अर्चना ने अप्रोच किया कि वह डी.फार्मा की छात्रा है। घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण पढ़ाई में बाधा आ रही है। कोरोना काल में पिता की आर्थिक खराब होने के कारण शुल्क जमा करने में असमर्थता व्यक्त करते हुए आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगायी।

जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने उप जिलाधिकारी नैनीताल के माध्यम से वास्तविक स्थिति की जाॅच करायी। एसडीएम द्वारा जाॅच आख्या में बताया गया कि अर्चना पूर्ण रूप से अपने पिता नन्दलाल पर आश्रित है, जिनकी मासिक आय एक हजार पाॅच सौ रूपये आंकी गयी है। अर्चना वर्तमान में कुमाऊॅ आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज एवं चिकित्सालय हल्द्वानी में डी.फार्मा प्रथम वर्ष में अध्ययनरत् है।

अर्चना द्वारा काॅलेज की कुल फीस 59000 रूपये के सापेक्ष पच्चीस हजार जमा कर दिये गए हैं तथा 34000 रूपये की धनराशि जमा होनी शेष है। जिस पर जिलाधिकारी बंसल ने सभी औपचारिकताऐं पूर्ण कराते हुए बालिका की पढ़ाई जारी रखने के लिए 34000 रूपये जमा करा कर बालिका की आगे की पढ़ाई जारी रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसके साथ ही 16 सितम्बर को जवाहर खत्ता दमुवाढुंगा हल्द्वानी निवासी कान्ता आर्या ने डीएम कैम्प कार्यालय में उपस्थित होकर जिलाधिकारी सविन बंसल को व्यथित होकर एवं दुःखी मन से बताया कि वह बी.एड की छात्रा है। छात्रा ने बताया कि वह अनाथ/बेसहारा है। आय का कोई स्त्रोत नहीं है। छात्रवृत्ति न मिल पाने व आर्थिक तंगी के कारण बी.एड की फीस जमा करने में असमर्थता जताते हुए आगे की पढ़ाई जारी रखने हेतु मदद की गुहार लगायी।

जिस पर जिलाधिकारी बंसल ने जिला प्रोबेशन अधिकारी से जाॅच कराते हुए बालिका की 40000 रूपये की धनराशि जमा करायी जा रही। दोनों बालिकाओं ने उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाने में मदद करने पर जिलाधिकारी सविन बंसल का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि जिलाधिकारी श्री बंसल द्वारा बालिकाओं की शिक्षा एवं संर्वागीण विकास हेतु कैरियर काउंसिलिंग्स का आयोजन, कोचिंग की व्यवस्था, मार्गदर्शन एवं सहायता आदि का कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती