रुद्रपुर ब्रेकिंग : पुलिस ने राजाकालोनी में घर से मिले चारों कंकालों के डीएनए जांच को भेजे, दामाद ने कर दिया था पूरे परिवार का कत्ल

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में राजाकालोनी में अपने ही दामाद के हाथों मारे गए श्वसुर, सास और दो सालियों के कथित कंकालों के डीएनए…

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में राजाकालोनी में अपने ही दामाद के हाथों मारे गए श्वसुर, सास और दो सालियों के कथित कंकालों के डीएनए जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं। इनके डीएनए का मिलान बड़ी बेटी और के डीएनए से कराया जाएगा। पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कु​मार ने बताया कि पिछले महिने घर की खुदाई करके पुलिस ने चारों कंकालों को बरामद किया था। आरोप है कि घर की बड़ी बेटी के पति ने ही जायदाद के लालच में अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर चारों की हत्या करके शवों को बोरों में भरा और एक कमरे में गड्ढा खोद कर दफना दिया था।

रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप का राजा कालोनी में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत की अब तक ज्ञात कहानी के अनुसार राजा कालोनी में रहने वाले साठ वर्षीय हीरा लाल की बड़ी बेटी लीलावती का विवाह बरेली के मीरगंज निवासी नरेंद्र गंगवार के साथ हुआ था। चूंकि हीरा लाल के कोई बेटा नहीं था इसलिए उसने नरेंद्र को घर जवाईं रख लिया। वर्ष 2015 तक नरेंद्र हीरालाल के घर में घर जवाईं बन कर रहा।

? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?

इसके बाद आपस में विवाद होने के बाद वह हीरा लाल का घर छोड़ गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार नरेंद्र, हीरालाल से उसकी मीरगंज स्थित लगभग 12 बीघा जमीन पर अपना हक मांग रहा था। 25 अगस्त को नरेंद्र मीरगंज पहुंचा और वहां हीरालाल के परिचित दु्र्गाप्रसाद से मिला। उसने बताया कि उसके श्वसुर हीरालाल, सास हेमावती, और दो सालियों पार्वती और दुर्गा की मृत्यु हो चुकी है और अब उसे श्वसुर की मीरगंज की जमीन में उसका हिस्सा दे दिया जाए।

दुर्गाप्रसाद को नरेंद्र गंगवार की कहानी में झोल दिखा तो उसने रुद्रपुर पुलिस के सामने अपना संदेह व्यक्त कर दिया। इसके बाद रुद्रपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नरेंद्र को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की। थोड़ी ही सख्ती बरतने पर नरेंद्र टूट गया और उसने पुलिस को बता दिया कि उसने साठ वर्षीय श्वसुर हीरालाल, 55 वर्षीय सास हेमा देवी, 24 वर्षीय साली पार्वती और बीस वर्षीय छोटी साली दुर्गा की हत्या करके शवों को घर में ही दबा दिया है।

इस जानकारी के बाद पुलिस आज राजा कालोनी स्थित हीरालाल के आवास पर पहुंची जहां पुलिस ने नरेंद्र के तस्दीक पर खुदाई शुरू करवाई। जहां से चार कंकाल बरामद हुए अब पुलिस वैज्ञानिक आधार पर यह पुष्ट करना चाहती है कि गड्ढे से मिले चारों कंकाल हीरालाल, उसकी पत्नी हेमा देवी, पार्वती और दुर्गा के ही हैं।

रुद्रपुर अपडेट : पुलिस को मिली पहली सफलता साढ़े चार फीट की गहराई से निकला पहला कंकाल

रुद्रपुर अपडेट : पुलिस को गड्ढे से मिले चारों कंकाल, आईजी कर रहे प्रेस ब्रीफिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *