अल्मोड़ा : नगर क्षेत्र में आज 16 संक्रमित, नृसिंहबाड़ी, विवेकानंदपुरी, पुलिस लाइन, खजांची मोहल्ला आदि में मिले कोरोना पॉजिटिव

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
तिथि : 09 सितंबर, 2020
कोरोना संक्रमण लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। आज यहां नगर क्षेत्र से 16 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जबकि जनपद में कुल 26 पॉजिटिव केस आये हैं। नगर क्षेत्र की यदि बात करें तो आज मिले कोरोना संक्रमित नृसिंहबाड़ी, विवेकानंदपुरी, पुलिस लाइन, लिंक रोड, खजांची मोहल्ला, पपरशैली आदि क्षेत्रों से हैं। कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों में अधिकांश हाई रिस्क कांटेक्ट में थे। यह लोग पूर्व में कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों के परिवारजन हैं। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमितों में 06 रानीखेत, 02 धौलादेवी, 02 सोमेश्वर से हैं। वहीं चौकाने वाली जानकारी यह भी मिली है कि नगर क्षेत्र में पॉजिटिव पाये गये कुछ लोग तो ऐसे हैं, जिनकी न तो स्वयं की कोई ट्रेवल हिस्ट्री है और ना ही वह किसी बाहरी व्यक्ति के संपर्क में आए। अलबत्ता आज एक कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत के बाद जनपद में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 03 हो चुका है। जनपद में आज की तारीख तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 858 हो चुका है, जिनमें से 656 स्वस्थ हो चुके हैं तथा एक्टिव केस महज 199 हैं।