बागेश्वर न्यूज : बीएसएफ के जवान की सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि
बागेश्वर। राजस्थान के बाड़मेर में ड्यूटी के दौरान मारे गए बीएसएफ के जवान का मंगलवार को यहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। बीएसएफ के जवानों ने अपने साथी के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया। दफौट क्षेत्र के नायल गांव का जवान प्रदीप सिंह दफौटी
की तैनाती राजस्थान के बाड़मेर में थी। रविवार को उनका निधन हो गया। सोमवार की रात को बीएसएफ के जवान सड़क मार्ग से उसका पार्थिव शरीर लेकर गांव पहुंचे। शव के गांव पहुंचते ही परिवार को सांत्वना देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी।
मंगलवार की सुबह गांव से जवान की शव यात्रा बागेश्वर सरयू तट में पहुंची। जहां उनके चचेरे भाई रमेश सिंह गढ़िया ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। प्रशासन की ओर से
एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी, तहसीलदार नवाजिश खलीक, कोतवाल डीआर वर्मा मौजूद अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उन्होंने जवान के शव पर पुष्पचक्र अर्पित किया। माल्ता के ग्राम प्रधान
गणेश रावत समेत पूर्व विधायक शेर सिंह गढ़िया और पैरा मिलिट्री फोर्स के जिलाध्यक्ष मोहन सिंह कपकोटी भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। दफौटी अपने पीछे बीएसएफ से ही रिटायर्ड पिता मोहन सिंह दफौटी, पत्नी, तीन बच्चे छोड़ गए हैं।