अल्मोड़ा : सड़कों के लंबित मामले निबटायें और स्वास्थ्य सेवाओं में लाएं सुधार—सांसद, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ली अफसरों की बैठक

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ादिनांक — 8 सितम्बर, 2020सांसद अजय टम्टा ने मंगलवार को विकास भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति…

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
दिनांक — 8 सितम्बर, 2020

सांसद अजय टम्टा ने मंगलवार को विकास भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने केन्द्र पोषित योजनाओं व अन्य मुख्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही सड़कों के लंबित मामलों का आपसी समन्वय से ​हल निकालने और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के निर्देश प्रमुखता से दिए।
सांसद ने वन भूमि हस्तांतरण के कारण लंबित सड़कों के मामले निबटाने पर ध्यान देने की जरूरत बताते हुए कहा कि इसके लिए वन और लोनिवि के अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कार्रवाई करें और यथाशीघ्र इन लंबित मामलों को निपटायें। उन्होंने एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जगह—जगह सड़कों में गड्ढे भरें और बरसात के तुरंत बाद डामरीकरण कर सड़कों को तंदरूस्त बनाएं ताकि आम लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। सांसद ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों की स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन की सफलता के लिए ठोस कार्य योजना व प्रस्ताव, डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये। साथ ही कृषि, उद्यान, उरेडा, विघुत, शिक्षा, स्वजल आदि विभागों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस बैठक में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हयांकी, वनाधिकारी माहतिम यादव, केएस रावत, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत अपूर्वा पाण्डे, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, महाप्रबन्धक उद्योग डा. दीपक मुरारी समेत कई जिला स्तरीय अधिकारी व विकासखण्डों के अधिकारी शामिल हुए।
प्रवासियों को रोजगार से जोड़ें :— समीक्षा बैठक में सांसद ने निर्देश दिये कि कोविड-19 के कारण वापस लौटे प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ें, ताकि अब पलायन रोका जा सके। इसके लिए महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र को विशेष योजना बनाने के निर्देश दिये।
सांसद निधि से मिलेंगी दो एंबुलेंस :— बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी के आग्रह पर सांसद ने 2 एम्बुलेंस सांसद निधि से जिले को देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कोविड-19 और आयुष्मान गोल्डन कार्ड के संबंध में भी जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *