नारायण सिंह रावत
सितारगंज। भारत विकास परिषद शाखा सितारगंज द्वारा शिक्षक दिवस पर सरस्वती शिशु मंदिर के 21 शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शाखा अध्यक्ष महेश मित्तल ने कहा कि देश को भ्रष्टाचार मुक्त और सुन्दर मन वाले लोगों का देश बनाना है तो ये काम सिर्फ गुरु ही कर सकता है एक सच्चा शिक्षक वे है जो हमें अपने लिए सोचने में मदद करते हैं मित्तल ने कहा कि छात्रों में सृजनात्मक भाव और ज्ञान का आनन्द जगाना एक शिक्षक का सबसे महत्वपूर्ण गुण है, शिक्षक सबसे अच्छा मित्र व सहयोगी है शिक्षक समाज की रीढ़ है और वह हर पल हर जगह सम्मान पाता है
आज भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन हम सभी शिक्षक दिवस के रुप में मनाते हैं, इन्हीं की प्रेरणापुंज से ही हम सभी को शिक्षा के माध्यम से जो प्रकाश मिला और हमारे जीवन से अंधियारा हटा ऐसे शिक्षकों को हम नमन करते हैं। इस मौके पर अजीत सिंह जोशन, नरेश कंसल, महेश मित्तल, राजकुमार सिडाना, अमित गोयल, पवन बड़सीवाल, राजू हरियाणवी, अनन्त प्रकाश शुक्ला, राकेश त्यागी, एस सी पन्त, प्रधानाचार्य दिनेश दरम्याल, विनोद दुबे व अमन पण्डेय आदि।