बिग ब्रेकिंग/अपडेट— मनिआगर सड़क हादसा : घायल को भी किया हल्द्वानी रेफर, बच्चे कर रहे थे पापा की वापसी का इंतजार, आई मौत की ख़बर…घर में मचा कोहराम


मोटाहल्दू/अल्मोड़ा। यहां मनिआगर से हल्द्वानी जाते वक्त चनौली मोटर मार्ग में सड़क दुर्घटना में असमय काल का ग्रास बने गिरीश चंद्र जोशी 44 वर्ष अपने पीछे वृद्धा माता—पिता, पत्नी व दो बच्चों को छोड़ गये हैं। वहीं इस दुर्घटना में घायल हुए अन्य व्यक्ति कौस्तुब जोशी, निवासी हल्दूचौड़ को भी अब हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि उक्त दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया था, जहां गिरीश चंद्र को बचाया नही जा सका। वहीं शाम के समय अस्पताल भर्ती किए गए कौस्तुब जोशी की हालत चिंताजनक पाते हुए व बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। मोटाहल्दू संवाददाता के मुताबिक हल्दूचौड़ के शिवालिक पुरम निवासी गिरीश चन्द्र जोशी पुत्र तारा दत्त जोशी अपने घरेलू कार्य से अपने पैतृक गांव गए हुए थे, लेकिन हल्दूचौड़ को आते वक्त सड़क हादसे में उनकी दर्दनाक मौत हो गई। गिरीश चन्द्र जोशी पेशे से डम्फर व्यवसायी थे, उनके दो पुत्र हैं 17 वर्षीय ओम व 10 वर्षीय शोम, जो कि हल्दूचौड़ व हल्द्वानी के निजी स्कूलों में अध्ययनरत हैं। जोशी की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उनके परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल बना हुआ है। अपने पापा की वापसी का इंतजार कर रहे बच्चों के आंसू थमने का नाम नही ले रहे हैं।