अल्मोड़ा, 23 अगस्त। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिले में कोविड-19 और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर पुलिस का शिकंजा जारी है। इसी क्रम में जिले में कुल 137 लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है और 50 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया है। जिलेभर में महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कुल 61 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के घूमने वाले 40, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 20 और सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाला 1 व्यक्ति शामिल हैं। जिनसे 10 हजार रूपये का संयोजन जमा करवाया गया। इनके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 76 वाहन चालकों के विरूद्व पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 40 हजार रूपये संयोजन जमा करवाया गया।
अल्मोड़ा: कोविड-19 व ट्रैफिक रूल तोड़े, कुल 137 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई, 50 हजार जुर्माना वसूला
अल्मोड़ा, 23 अगस्त। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिले में कोविड-19 और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर पुलिस का शिकंजा जारी…