सड़क दुर्दशा-3: ताकुला ब्लाक की कांटली सड़क बदहाल, सीएम की घोषणा भी नहीं आई काम
सोमेश्वर, 23 अगस्त। अल्मोड़ा जनपद के ताकुला ब्लाक के दूरस्थ काटली गांव का सफर कराने वाली सड़क इतनी दुर्दशाग्रस्त हो गई है कि दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रही है। इसकी लंबे समय से सुध नहीं ली जा रही है। इससे क्षेत्रीय लोगों में रोष पनप रहा है। स्थिति ये है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी सड़क की सुध नहीं ली गई।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता किशोर भट्ट ने कहा कि दो वर्ष पूर्व कोसी पुनर्जनन योजना के शुरू होते वक्त मुख्यमंत्री ने काटली सड़क के सुधार की घोषणा की थी। लेकिन आज तक काटली गांव की सड़क का सुधार नहीं हो पाया। सड़क में व्यापक टूटफूट हो चुकी है और बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं, जो दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को सफर में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह कलमट बंद हैं और बरसात में सड़क की दशा बांकी खराब है। उन्होंने इस स्थिति पर रोष प्रकट करते हुए शीघ्र काटली सड़क का सुधारीकरण करने और इसमें हाटमिक्स कराने की पुरजोर मांग शासन-प्रशासन से की है