हल्द्वानी : सिंचाई विभाग ने यहां शुरू किया नहर कवरिंग का कार्य

✒️ कठघरिया तक नहर कवरिंग के लिए जारी होगा जीओ 📌 अगले फेज में लोनिवि करेगा टू लेन सड़क निर्माण 🔥 शहर के प्रमुख चौराहों…

हल्द्वानी : सिंचाई विभाग ने यहां शुरू किया नहर कवरिंग का कार्य

✒️ कठघरिया तक नहर कवरिंग के लिए जारी होगा जीओ

📌 अगले फेज में लोनिवि करेगा टू लेन सड़क निर्माण

🔥 शहर के प्रमुख चौराहों का कायाकल्प, यहां चल रहा काम

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। सिंचाई विभाग द्वारा चौपला चौराहे से 90 मीटर के दायरे में नहर कवरिंग का काम जोर—शोर से शुरू हो गया है। साथ ही चौपला चौराहे से आगे गढ्ढों को भी पत्थरों से पाटने का काम किया जा रहा है। वहीं लोनिवि भी अगले फेज में चौपुला से कठघरिया तक टू लेन सड़क निर्माण का काम भी शुरू करेगा। इधर हल्द्वानी के 13 चौराहों पर मोडिफिकेशन का काम शुरू हो चुका है।

हल्द्वानी : सिंचाई विभाग ने यहां शुरू किया नहर कवरिंग का कार्य
हल्द्वानी : सिंचाई विभाग ने यहां शुरू किया नहर कवरिंग का कार्य

लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने सीएनई को बताया कि पूर्व में हुई नहर कवरिंग का जो पार्ट छूट गया था उसे चौपला चौराहे से 90 मीटर पाटने का काम अब सिंचाई विभाग द्वारा शुरू हो गया है। यहां नहर में दीवार उठा कर स्लेब डाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा फिलहाल सड़क की सोलिंग का काम तो नहीं, लेकिन नहर के आस—पास के गढ्ढों में स्टोन फिलिंग की जा रही है।

विभाग जल्द जारी करेगा टेंडर

ईई अशोक कुमार ने बताया कि यदि चौपुला से कठघरिया तक की बात करें तो नहर कवरिंग का प्रोजेक्ट ओके हो गया है, लेकिन जीओ आने का इंतजार किया जा रहा है। नहर कवरिंग के लिए सिंचाई विभाग को लोनिवि 12 करोड़ रुपये देगा। धनराशि प्राप्त होने के बाद सिंचाई विभाग इसको लेकर टेंडर जारी करेगा। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व चंबल पुल से चौपुला तक नहर कवरिंग व सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा हो चुका है। ठीक ऐसा ही चौपुला से कठघरिया तक भी होना है। यहां अगले फेज में टू लेन सड़क निर्माण का काम शुरू होगा।

कुल 13 चौराहों पर चल रहा चौढ़ीकरण का काम

अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने सीएनई को बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा कुल 13 चौराहों पर चौढ़ीकरण का काम कर रहा है, जिसमें प्रशासन भी अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन कर रहा है। प्रशासनिक स्तर पर चौराहों से अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं, जिससे विभाग का काम आसान हो गया है। काफी चौराहों का लालडांट की तर्ज पर ही चौढ़ीकरण हो चुका है और शेष पर काम जारी है। कुसुमखेड़ा चौराहे पर भी काम चल रहा है। यहां अतिक्रमण की जद में आई एक बिल्डिंग गत दिवस तोड़ी गई है। ऊंचापुल, कठघरिया, लामाचौड़ और आरटीओ रोड हनुमान मंदिर वाले चौराहे पर चौढ़ीकरण का काम शुरू हो गया है। इसके अलावा सिंधी चौराहे से लेकर मंगलपड़ाव तक काम चल रहा है। कोलटेक्स चौराहे पर भी जल्द काम शुरू होने जा रहा है। नरीमन से रेलवे तिराहा तक सड़क चौढ़ीकरण का काम शुरू होने जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *