बागेश्वर: दिल का दौरा पड़ने से सीएचसी कपकोट में तैनात कनिष्ठ सहायक की मौत

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में तैनात एक कनिष्ठ सहायक का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया है। मृतक उत्तर…

दिल का दौरा पड़ने से सीएचसी कपकोट में तैनात कनिष्ठ सहायक की मौत

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में तैनात एक कनिष्ठ सहायक का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया है। मृतक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला था। जो कई वर्षों से स्वास्थ्य विभाग में नौकरी कर रहा था।

प्रभारी चिकित्साधिकारी बीके घटियाल ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य में कार्यरत कनिष्ठ सहायक राकेश कुमार पुत्र किशन राम निवासी ग्राम जटपुरा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश का दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई है। मृतक 45 वर्ष का था। मृतक के पत्नी व दो बच्चे हैं। परिजनों को सूचना दे दी गयी है। मृतक का शव सीएचसी कपकोट के मोर्चरी में रखा है। मृतक राकेश कुमार सीएचसी कपकोट में सरकारी आवास में अकेले रहते थे और इनका परिवार अपने मूल गांव में ही रहता है। बताया जा रहा है कि राकेश कुमार को पड़ोसियों ने एक बारगी सुबह देखा था। वे उस समय कमरे की साफ—सफाई कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टिया दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु होना प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना दे दी गई है। इधर थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना दी है। लेकिन मृतक के परिजन अभी पहुँचे नही है। उनके आने के बाद ही कार्यवाही शुरू की जाएगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *