हल्द्वानी : छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर एमबीपीजी में हंगामा

हल्द्वानी समाचार | उत्तराखंड हाईकोर्ट ने छात्र संघ चुनाव कराने की मांग से जुड़ी जनहित याचिका गुरुवार को निस्तारित कर दी थी। इसके बाद साफ…

Haldwani: Uproar in MBPG over demand for student union elections








हल्द्वानी समाचार | उत्तराखंड हाईकोर्ट ने छात्र संघ चुनाव कराने की मांग से जुड़ी जनहित याचिका गुरुवार को निस्तारित कर दी थी। इसके बाद साफ हो गया था कि इस साल उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे। छात्र संघ चुनाव नहीं होने के समाचार के बाद छात्रों में गुस्सा है। शुक्रवार को छात्रों ने कुमाऊं के सबसे बड़े MBPG कॉलेज हल्द्वानी में हंगामा किया। छात्र नेताओं के हंगामे को देखते हुए पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। इस दौरान पुलिस और छात्र नेताओं की नोकझोंक भी हुई। इस दौरान छात्र नेताओं के कपड़े भी फट गए।

MBPG कॉलेज हल्द्वानी में शुक्रवार 25 अक्टूबर सुबह से ही अराजकता का माहौल बना हुआ है। छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र हंगामा कर रहे हैं। इसी वजह से MBPG कॉलेज हल्द्वानी में छात्र नेताओं ने काफी हंगामा किया। कॉलेज प्रबंधन को हालात बिगड़ते दिखे तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने भी हंगामा कर रहे छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र नेता किसी की भी सुनने को तैयार नहीं थे। इसी वजह से पुलिस और छात्र नेताओं के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। छात्र नेताओं का कहना है कि सरकार छात्र चुनाव को खत्म कर पढ़े-लिखे लोगों को राजनीति से बाहर करना चाहती है।

छात्रों का आरोप है कि सरकार और विभागीय मंत्री को पता था कि समय अवधि तक चुनाव हो जाने चाहिए, लेकिन चुनाव की नहीं घोषणा की गई। जिससे साफ जाहिर होता है कि छात्रों को राजनीति में आने से रोका जा रहा है। छात्र नेताओं ने जमकर हंगामा किया। प्राचार्य के कार्यालय के बाहर प्रदेश सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। बता दें कि मामले की गंभीरता को देखते हुए MBPG कॉलेज में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल छात्र नेता धरने में बैठकर छात्र चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *