बागेश्वर: एनएसयूआई कार्यकर्ता छतों पर चढ़े, तो प्रशासन के हाथ पांव फूले

✍️ छात्रसंघ चुनाव में देरी और परीक्षाफल में गड़बड़ी को लेकर तीखे तेवर दिखाए ✍️ उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका, बमुश्किल वार्ता कर समझाए…

एनएसयूआई कार्यकर्ता छतों पर चढ़े, तो प्रशासन के हाथ पांव फूले

✍️ छात्रसंघ चुनाव में देरी और परीक्षाफल में गड़बड़ी को लेकर तीखे तेवर दिखाए
✍️ उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका, बमुश्किल वार्ता कर समझाए छात्र

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बीडी पांडेय कैंपस में छात्रसंघ चुनाव कराने व परीक्षाफल में गड़बड़ी दूर करने की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ता एक बार फिर मुखर हो गए हैं। मंगलवार को कार्यकर्ता कैंपस की छत में चढ़ गए। यह देख कैंपस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना की। सूचना के बाद कोतवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने छत पर चढ़े छात्रों को नीचे बुलाया और कैंपस प्रशासन से वार्ता कराई। इसके बाद छात्र माने। इस दौरान उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह का पुतला दहन भी किया।

छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ता कैंपस में पहुंचे। यहां उन्होंने छात्रसंघ चुनाव तिथि घोषित नहीं होने तथा परीक्षाफलों में हो रही गड़बड़िया दूर नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि विवि की लापरवाही का दंश छात्र झेल रहे हैं। जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। नाराज नीरज जोशी, अजय कुमार, संस्कार भारतीय, छात्र संघ अध्यक्ष राहुल कुमार, ललित कुमार भवन की छत पर चढ़ गए। यह देख कैंपस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। उन्होंने छात्रों से नीचे उतरने की अपील की, लेकिन छात्र नहीं माने। इसके बाद प्रशासन ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना के बाद कोतवाल कैलाश नेगी, एसएसआई खष्टी बिष्ट, नरेंद्र गोस्वामी, गिरीश बजेली, फायर स्टेशन अधिकारी गोपाल रावत मौके पर पहुंचे।

पुलिस की मौजूदगी में कैंपस निदेशक प्रो. जीसी साह और कोतवाल ने सभी छात्रों को समझा कर सकुशल छत से नीचे उतरा गया। उन्होंने कहा कि छात्रों की मांगों पर कैंपस परिसर गंभीर है। छात्रसंघ चुनाव का मामला न्यायालय के विचाराधीन है। इसके बाद छात्र छत से नीचे उतरे। छात्रों ने उच्च शिक्षा अधिकारी को पुतला दहन किया। कैंपस निदेशक के माध्यम से राज्यपाल को भापन भेजा। इस मौके पर पंकज सिंह पपोला, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कमलेश गड़िया, मोनिका गड़िया, कुणाल हरकोटिया, प्रियांशु कुमार, मनीष कुमार, प्रेम दानू, कविंद्र प्रसाद, बसंत नाथ, आदि लोग मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *