हल्द्वानी। कांग्रेस के जिला महामंत्री हेमंत साहू ने कहा है कि कंटेनमेंट जोन के लोगों की आवाज उठाने और उनकी समस्याओं को रखने पर बेवजह मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। उनका कहना है की पुलिस प्रशासन भाजपा सरकार के दबाव में काम कर रहा हैं। लॉकडाउन में मेरे ऊपर बेवजह तीन मुकदमे दर्ज किये गये, जबकि हमने जनता व पुलिस प्रशासन का लगातार सहयोग किया।
उन्होंने कहा है कि राजपुरा गली नं. 2 में 200 से अधिक परिवार निवास करते हैं ऐसे में पूरी गली को सील करने पर हमने आपत्ति दर्ज कराई थी। पुलिस प्रशासन को गरीब जनता को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया था। उन्होंने सवाल उठाया है कि लोगों की आवाज उठाना क्या गलत है। आखिर किस बात का मुकदमें हम पर थोपे जा रहे। साहू ने कहा की पुलिस प्रशासन द्वारा बदले की भावना से दर्ज किए गए मुकदमों के खिलाफ हम कोर्ट की शरण मे जाएंगे, दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की जाएगी और हम भगवान का दरवाजा भी खटखटाएंगे, जनता की समस्याओं के लिए दिन-रात खड़े रहकर पुलिस और प्रशासन से उनकी समस्याओं का हल कराया जाएगा। जनता व कांग्रेसजनों के संग मिलकर मुकदमों के खिलाफ उग्र अंदोलन करेंगे।
हल्द्वानी न्यूज : तीन मुकदमे दर्ज होने से भड़के साहू, बोले— सत्ता के दवाब में है प्रशासन, हम कोर्ट की शरण में जाएंगे, आंदोलन करेंगे
हल्द्वानी। कांग्रेस के जिला महामंत्री हेमंत साहू ने कहा है कि कंटेनमेंट जोन के लोगों की आवाज उठाने और उनकी समस्याओं को रखने पर बेवजह…