Almora News: ढाई महीने से व्यक्तिगत संसाधनों से चल रही जनसेवा, पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने आज कार्यालय में ही लगा डाला कैंप, कांग्रेस कार्डिनेटर संजय गौतम एवं प्रदेश महामंत्री आनंद रावत भी रहे मौजूद

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा पूर्व दर्जा मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिट्टू कर्नाटक ने अल्मोड़ा विधानसभा अंतर्गत कोरोनाकाल व लाकडाउन के कारण संकट में आए…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा


पूर्व दर्जा मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिट्टू कर्नाटक ने अल्मोड़ा विधानसभा अंतर्गत कोरोनाकाल व लाकडाउन के कारण संकट में आए लोगों की मदद करने का अभियान जारी रखा है। ऐसे अन्य जरूरतमंदों के साथ उन्होंने अब एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा में पढ़ रहे उन गरीब छात्र—छात्राओं को मुफ्त खाद्यान्न वितरण शुरू कर दिया, जो किराए पर रह कर पढ़ाई कर रहे हैं। आज उनके कार्यालय में वृहद रूप से आयोजित खाद्यान्न किट वितरण कार्यक्रम में कांग्रेस कार्डिनेटर संजय गौतम एवं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री आनंद रावत भी शामिल रहे।
करीब ढाई माह पूर्व से अपने व्यक्तिगत संसाधनों से सेवा का यह बड़ा बीड़ा उठाए हुए हैं। इसी क्रम के चलते आज उन्होंने अपने पांडेखोला स्थित कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर खाद्यान्न वितरण किया। जहां विकासखण्ड हवालबाग समेत शहरी क्षेत्र के तमाम जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्र—छात्राओं की रसद जैसी मूलभूत जरूरत पूरी की। कार्यक्रम में मुख्य रूप में मध्य प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं अल्मोड़ा जिले के कांग्रेस कार्डिनेटर संजय गौतम एवं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री आनंद रावत भी शामिल रहे। श्री कर्नाटक द्वारा सहयोग स्वरूप खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के किट जरूरतमंदों, टैक्सी चालकों, लोक कलाकारों, कोरोना प्रभावितों को बांटे जा रहे हैं। कार्यक्रम में इस नेक कार्य के लिए श्री कर्नाटक की प्रशंसा की गई और उनका आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर श्री कर्नाटक ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण संकट में आए लाग उनसे सम्पर्क कर खाद्यान्न आदि निःसंकोच प्राप्त कर सकते हैं।
खाद्यान्न किट वितरण कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश सिंह बनोला, सभासद राजेन्द्र तिवारी, सेवादल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, इंटक जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, ग्राम प्रधान गोपाल तिवारी, अमित शाह, गौरव काण्डपाल, सेवादल के प्रदेश महामंत्री नवाज खान, अभिषेक बनोला, मनीष तिवारी, गौरव अवस्थी, सेवादल के जिला महा​सचिव रोहित शैली, विधानसभा अध्यक्ष राकेश बिष्ट, दीपक कुमार, दिव्या जोशी आदि कई लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *