कपकोट: विज्ञान मॉडल में जूनियर की पूजा व सीनियर वर्ग की दिव्या अव्वल

✍️ यूकॉस्ट के तत्वावधान में ब्लाक स्तरीय बाल विज्ञान महोत्सव संपन्न सीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर): उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (यूकॉस्ट) के तत्वावधान में…

विज्ञान मॉडल में जूनियर की पूजा व सीनियर वर्ग की दिव्या अव्वल

✍️ यूकॉस्ट के तत्वावधान में ब्लाक स्तरीय बाल विज्ञान महोत्सव संपन्न

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर): उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (यूकॉस्ट) के तत्वावधान में आयोजित विकासखंड स्तरीय तृतीय सीमान्त पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव संपन्न हो गया है। ‘जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक जल संसाधन एवं जल संरक्षण का एकीकरण सतत भविष्य के लिए एक मार्ग’ विषयक विज्ञान महोत्सव में ब्लॉक के 20 विद्यालयों के 153 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता दो वर्गों जूनियर एवं सीनियर स्तर पर आयोजित की गई।

राजकीय उच्चतर माध्यमि​क विद्यालय उत्तरौड़ा में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक मोहन चंद्र साह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने, विज्ञान के प्रति रूचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष कराई जाती है। प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर वर्ग में विज्ञान मॉडल में क्रमशः पूजा व दिव्या प्रथम रहे। नाटक में राइंका कपकोट व इंका सनेती प्रथम रहे। विज्ञान प्रश्नोत्तरी में एसवीएम पब्लिक स्कूल रीमा व राइंका कन्यालीकोट प्रथम रहे। हिन्दी कविता पाठन में काजोल भौर्याल व मीनाक्षी प्रथम रहे। कविता पाठन अंग्रेजी में करीना व स्नेहा गड़िया प्रथम रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में हेम जोशी, बबीता असवाल, विरेन्द्र सिंह, अंकित गोस्वामी, गणेश जोशी, प्रेमा डसीला, नीता पाठक, ममता, पंकज कुमार, कैलाश जोशी, पंकज भण्डारी, प्रकाश चन्द्र, लक्ष्मी अंडोला, नीलम कैड़ा, भगवत खेतवाल, वृजमोहन, तनुज शाही, दीपा विष्ट, कन्हैया वर्मा, विनोद सेमवाल, नीरज उपाध्याय, मोहन लाल टम्टा, ओमप्रकाश, नरेन्द्र कपकोटी सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *