सीएनई रिपोर्टर, कौसानी: बागेश्वर जिलांतर्गत लक्ष्मी-सरला आश्रम कौसानी में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। कस्तूरबा महिला उत्थान मंडल विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा। जिसमें भक्तजन बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे। इसकी तैयारियां चल रही हैं।
लक्ष्मी आश्रम की नीमा बहन ने बताया कि छात्राएं श्रीकृष्ण लीला का मंचन करेंगी। आश्रम परिसर पर ही कार्यक्रम होंगे। 26 अगस्त को सुबह 12 बजे से कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उधर शहीद राम सिंह बोरा राजकीय जूनियर हाई स्कूल भगरतोला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर दही हांडी प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें बच्चों ने सुंदर राधा रूप में और कृष्ण रूप में अपना प्रदर्शन किया और उसके बाद दही हांडी को भगवान श्री कृष्ण ने तोड़ा इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश पंत, मोहम्मद यूसुफ, वंदना पन्त, रमेश सिंह भयेड़ा, योगेश गोस्वामी आदि उपस्थित थे