✍️ गुस्साए स्थानीय लोगों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन की धमकी दी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: ट्रामा सेंटर से जीतनगर, मंडलसेरा तक क्षतिग्रस्त 100 मीटर सड़क नहीं बन सकी है। स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिला भ्रमण पर आए आपदा सचिव को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि यदि नगर की उपेक्षा की गई तो उग्र आंदोलन करेंगे।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि जिला चिकित्सालय से जीतनगर तक सड़क जाती है। ट्रामा सेंटर से महज 100 मीटर की दूरी में सड़क आपदा की भेंट चढ़ गई है। प्रतिदिन हजारों लोग वहां से आते-जाते हैं, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि 2004 में तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी ने सड़क की घोषणा की थी। बाद में सड़क का अलायमेंट बदल दिया गया। मात्र 80 मीटर सड़क का मिलान मंडलसेरा लिंक रोड से होने से 20 हजार से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। मार्ग से प्रतिदिन एक हजार से अधिक बच्चे स्कूल जाते हैं। क्षतिग्रस्त सड़क पर दुर्घटना का भय बना हुआ है। उन्होंने शीघ्र सड़क की मरम्मत करने की मांग की। इस दौरान तारा सिंह रावत, मेहरबान सिंह, चामू सिंह देवली, जगदीश सिंह भाकुनी आदि उपस्थित थे।