ब्रेकिंग न्यूज : जिसकी हत्या में पिता-भाई समेत तीन लोग हैं जेल में वो लड़की जिंदा मिली, पुलिस की फजीहत
अमरोहा। यूपी पुलिस पर ढींगामुश्ती के आरोप तो लगते ही रहते हैं। लेकिन इस बार अमरोहा से जो खबर आ रही है उसे सुनकर तो पुलिस के सभी बड़े अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं। दरअसल अमरोहा के आदमपुर थाना पुलिस सफलता पर ठप्पा लगाने वाली यह कहानी उस युवती की है जिसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पिता व भाई समेत तीन लोगों को एक साल पहले जेल भेज दिया था, लेकिन अब उसकी सकुशल बरामदगी हो गई है। बता दें कि अमरोहा जनपद के थाना आदमपुर के गांव मलकपुर के पीड़ित पक्ष के राहुल ने बताया कि पिछले साल 6 फरवरी में उसकी बहन कमलेश अचानक घर से गायब हो गई थी।
मामले में आदमपुर पुलिस ने 18 फरवरी को उसके मर्डर में उसके पिता सुरेश, उसके भाई रूपकिशोर और पड़ोस के गांव के रहने वाले देवेंद्र सहित तीन लोगों को आरोपी बना कर जेल भेज दिया था। राहुल का आरोप है कि आदमपुर पुलिस ने तीनों लोगों की पिटाई करके जबरदस्ती गुनाह कबूल करवाया था। वे लोग तभी से जेल में बंद हैं। लोगों को यह जानकार हैरानी हुई कि जिस युवती की हत्या का इल्जाम उनके ऊपर लगाया गया वो अभी तक जिन्दा है।
जिसे आज ग्रामीणों ने पौरारा गांव के राकेश के घर से जिन्दा बरामद कर लिया। कमलेश के बरामद होने के बाद अब वे लोग इंसाफ चाहते हैं।
मामले में जिला पंचायत सदस्य रामपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में उन्होंने पहले ही एसपी को बताया था कि निर्दोष लोगों को जेल भेजा जा रहा है। मगर पूर्व थाना अध्यक्ष अशोक शर्मा ने जबरदस्ती उन्हें जेल भेज दिया था।