जी—जान से जुटकर ‘अबकी बार—400 पार’ के संकल्प पर खरा उतरें: सुरेश भट्ट

✍️ भाजपा के अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ लोकसभा प्रभारी का आह्वान ✍️ प्रभारी ने अल्मोड़ा में लगातार लीं तीन मैराथन बैठकें सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: भाजपा के लोकसभा प्रभारी…

अल्मोड़ा: जी—जान से जुटकर 'अबकी बार—400 पार' के संकल्प पर खरा उतरें: सुरेश भट्ट



✍️ भाजपा के अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ लोकसभा प्रभारी का आह्वान ✍️ प्रभारी ने अल्मोड़ा में लगातार लीं तीन मैराथन बैठकें

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: भाजपा के लोकसभा प्रभारी एवं राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने आज अल्मोड़ा पहुंचकर चुनावी तैयारी के सिलसिले में एक के बाद एक तीन मैराथन बैठकें लीं और हर स्तर के पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को रिकार्ड मतों से अल्मोड़ा सीट पर भाजपा का परचम लहराने का आह्वान किया।

मंगलवार को अल्मोड़ा लोकसभा के कार्यालय में लोकसभा प्रभारी श्री भट्ट ने सर्वप्रथम लोकसभा क्षेत्र के कोर कमेटी की बैठक ली। जिसमें अल्मोड़ा लोकसभा के प्रत्याशी अजय टम्टा समेत विधायकों व प्रदेश पदाधिकारियों व कोर कमेटी के सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में श्री भट्ट ने चुनावी रणनीति पर चर्चा करते हुए कोर कमेटी के सदस्यों को बताया कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में 53 प्रतिशत मत और 2019 के चुनाव में लगभग 64 प्रतिशत मत मिले थे, इसके बाद आगामी लोकसभा चुनाव में 75 प्रतिशत मतों से अल्मोड़ा लोकसभा सीट जीतने का आह्वान किया। श्री भट्ट ने कहा कि कोर कमेटी हर बूथ तक के कार्यकर्ता को एक्टिव कर चुनावी रणनीति तैयार करें।

दूसरी बैठक में अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 14 विधानसभाओं के संयोजकों और प्रभारियों के साथ चुनावी परिचर्चा हुई और दो दिन के भीतर सभी विधानसभाओं में कोर कमेटी व प्रबंधन समिति बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी विधानसभाओं में तेजी से चुनाव कार्यालय खोलने के लिए कहा गया। पन्ना प्रमुखों को सक्रिय कर लोकसभा चुनाव के लिए अपने स्तर पर व्यापक रणनीति बनाने के निर्देश दिए गए।

तीसरी बैठक में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों से व्यापक चर्चा की। उन्होंने पूरे लोकसभा क्षेत्र में व्यवस्थित तरीके से समस्त 34 विभागों के दायित्व संभाल रहे कार्यकर्ताओं को अलर्ट मोड पर रहते हुए अपनी—अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए जी जान से जुटने के निर्देश दिए। प्रभारी श्री भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘अबकी बार 400 पार’ के संकल्प को पूरा करने के लिए अल्मोड़ा लोकसभा की सीट को रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीताकर भाजपा की झोली में डालना है।बैठक में प्रत्याशी अजय टम्टा ने केंद्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व और अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने संकल्प पर खरा उतरने के लिए जी जान से जुटने का आह्वान किया।

बैठक में श्री भट्ट के साथ चुनाव सह प्रभारी दीपक मेहरा, लोकसभा के संयोजक शिव सिंह बिष्ट व क्लस्टर के सह प्रभारी प्रदीप बिष्ट के अलावा कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल, कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया, बागेश्वर विधायक पार्वती दास, पूर्व विधायक महेश नेगी, पूरन फर्तियाल व प्रदेश पदाधिकारी कैलाश शर्मा, मीना गंगोला, हेमा जोशी सहित संगठनात्मक जिलों के जिला अध्यक्ष सहित दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *