Almora News: आरोही के वार्षिकोत्सव में पहुंचे विधायक

—सुपई में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सवसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले के भैसियाछाना ब्लाक अंतर्गत ग्राम सुपई स्थित आरोही के क्षेत्रीय कार्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया…

—सुपई में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के भैसियाछाना ब्लाक अंतर्गत ग्राम सुपई स्थित आरोही के क्षेत्रीय कार्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने दीप प्रजज्लित कर किया।

इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि आज के समय मे आजीविका एक समस्या होती जा रही है। इसलिए आरोही की LPP यूनिट उत्कृष्ट कार्य कर रही है। श्री तिवारी ने आरोही के नेचर प्रोडक्ट स्टॉल का भी निरीक्षण किया और कहा कि इस क्षेत्र में वे आरोही की हर सम्भव मदद के लिए तैयार हैं। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को पुरुस्कार भी वितरित किये। इससे पूर्व कार्यक्रम समन्वयक चन्द्रकला बिष्ट ने सभी का अभिनन्दन किया।

आरोही के अधिशाषी निदेशक डॉ. पंकज तिवारी ने बताया की आगामी वर्षों में वन पंचायत के साथ पेड़ लगाओ एवं बचाओ अभियान के साथ कार्य किया जायेगा। श्री तिवारी ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत प्रतिभावान बालिकाओं को उच्च स्तर/स्किल शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। आरोही के अध्यक्ष डॉ. (कर्नल) चंद्र शेखर, vsm ने हरी कृष्ण त्रिवेदी मेमोरियल परियोजना की शुरुआत की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया की आगामी माह में आरोही की MMU बस द्वारा एक कैम्प क्षेत्रीय कार्यालय के समीप लगेगा। जिसमें अल्ट्रासाउंड, ब्लड टेस्ट, दवा जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इस मौके पर रंजन जोशी व कल्याण मनकोटभ् ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में गोपाल सिंह नेगी, बृजेश कुमार, चन्द्र शेखर, प्रदीप रस्तोगी समेत ​तमाम लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *