बागेश्वर: परीक्षा में व्यवधान समेत अन्य समस्याएं सुलझाने की मांग

✒️ एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने परिसर निदेशक को सौंपा ज्ञापन सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बीडी पांडेय कैंपस में इनदिनों एक तरफ परीक्षाएं संचालित हो रही हैं, वहीं…

परीक्षा में व्यवधान समेत अन्य समस्याएं सुलझाने की मांग

✒️ एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने परिसर निदेशक को सौंपा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बीडी पांडेय कैंपस में इनदिनों एक तरफ परीक्षाएं संचालित हो रही हैं, वहीं कैंपस के मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है। मैच का आंखों देखा हाल लोगों तक पहुंचाने के लिए दो-दो लाउडस्पीकर लगे हैं। इससे परीक्षा में व्यावधान हो रहा है। इस बात पर आपत्ति जताते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता आज कैंपस निदेशक से मिले और उन्हें इस समस्या का समाधान करने की मांग का ज्ञापन सौंपा।

परिषद से जुड़े छात्र मंगलवार को कैंपस में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद कैंपस निदेशक डॉ. दीपा कुमारी से मुलाकात की और अपनी समस्या से अवगत कराया। छात्रों का कहना है कि स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं हो रही हैं। परीक्षाओं के दौरान क्रिकेट टूर्नामेंट में ध्वनि विस्तारक यंत्रो से परीक्षार्थियों को परेशानी हो रही है। इस तरह के यंत्रों को बंद करने की मांग की। छात्रों ने वाचनालय को छात्र छात्राओं के लिए उपयोग में लाने की मांग की। बीए, बीएससी, बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर के प्रवेश शुरू कर पुस्तकें दिलाने की मांग की। मांगों की अनदेखी करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर प्रदेश सह मंत्री सौरभ जोशी, हरेंद्र दानू, खजान टंगड़िया, नितिन गुरुरानी, लोकेंद्र सिंह धपोल, रोहित, पंकज कुमार, अक्षय,अनमोल ,गौरव, पवन मेहता, हरीश कुमार आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *