👉 जिलाधिकारी ने कार्मिकों व नये मतदाताओं को दिलाई शपथ
👉 राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने युवा व भावी मतदाताओं के साथ ही कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने वाली स्वीप टीम, भारतीय रेडक्रॉस, स्वयंसेवी संस्थाओं, जनपद ऑइकन एवं विभिन्न्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
गुरुवार को जिला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी युवा व भावी मतदाताओं को शपथ दिलायी। जिलाधिकारी ने पहली बार बोटर बने युवा मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान की अहम भूमिका होती है। प्रत्येक नागरिक का मत देने का अधिकार स्वतन्त्र है, किसी जाति, धर्म आदि के बगैर दबाव में आए बिना अपने मत का प्रयोग करें तथा निर्भीक होकर किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर योग्य प्रत्याक्षी का चुनाव करें।
नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप टीम लगातार अच्छा कार्य कर रही है। लोकतंत्र के लिए मतदान प्रतिशत बढ़ाना महत्वपूर्ण है। ऐसे गांव जहां मतदाता बोट डालने कम जाते है, वहां स्वीप टीम जाकर मतदाताओं को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रह था, लेकिन इस बार इसे बढ़ाने की आवश्यकता है, इस हेतु स्वीप टीम लगातार जागरूक कार्यक्रम आयोजित कराएं।
प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सीनियर व जूनियर स्लोगन, पेंटिंग और रील प्रतियोगिता आयोजित करायी गई थी। जिसमें क्रमशः पहले से तीसरे स्थान पाने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। जूनियर स्लोगन प्रतियोगिता में मोहन पंत पहले, माही कपकोटी दूसरे,खुशी तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह रील प्रतियोगिता में शांतनु कार्की पहले, सुधा दूसरे औऱ दिव्या तीसरे स्थान पर रही। पेंटिंग प्रतियोगिता में कुणाल सिंह ,सौरभ,राशि क्रमशः पहले से तीसरे स्थान पर रही। सीनियर प्रतियोगिता स्लोगन में कनिका चंदोला, हिमानी जोशी, सचिन भौर्याल क्रमशः पहले से तीसरे स्थान पर रहें। पेंटिंग में गीतांजलि, कृष्णा पांडे, अक्षय कुमार और रील में ज्योति, मेघा टीना क्रमशः पहले से तीसरे स्थान पर रही। उच्च शिक्षा डायट से स्लोगन में आरती बिष्ट, पंकज, कैलाश पांडे, पेंटिंग में ईश्वर सिंह, मेघा, बॉबी सिंह दानू पहले से तीसरे स्थान पर रहे। रील में गौरव कुमार जोशी, प्रियंका शाह पहले और दूसरे स्थान पर रही।
नये वोटरों को आईडी वितरित
कार्यक्रम में नव मतदाताओं को बोटर आईडी वितरित की गई। जिसमें निकिता नगरकोटी, कोमल बिष्ट, कोमल खड़ाई, सुदर्शन जोशी, नेहा रौतेला, दीपक सिंह नेगी, सुप्रिया टम्टा, निकिता आर्या शामिल थी। इस दौरान 10 बीएलओ के साथ ही निर्वाचकीय साक्षरता क्लब (ईएलसी), रेड क्रॉस सोसायटी, जिला आइकॉन वृक्ष प्रेमी प्रेम किशन सिंह मलडा, मोहनी कोरंगा व नेहा बघरी एवं जागरूकता रेप गीत के लिए राइका वज्यूला के छात्र नीरज भंडारी को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व प्रातः खेल विभाग द्वारा क्रॉस कंट्री दौड़ व पर्यटन विभाग द्वारा साईकिल रैली का भी आयोजन किया गया।
ये प्रमुख लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला समन्वयक स्वीप/मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, सहायक निर्वाचन अधिकारी आरसी आर्या, रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन संजय शाह जगाती, राजेश्वरी कार्की, उमेश जोशी, ललित मोहन जोशी, कन्हैया वर्मा, आरपी कांडपाल, दयाल जोशी, रामचंद्र जोशी आदि उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन आलोक कुमार पांडे द्वारा किया गया।