👉 ईवीएम/वीवीपीट्स की जागरूकता को वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जनपद के ईवीएम और वीवीपैट्स वेयर हाउस स्यालीधार, अल्मोड़ा का त्रैमासिक निरीक्षण आज जिलाधिकारी विनीत तोमर ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ किया। इस दौरान वेयर हाउस के कक्षों एवं कक्षों के तालों एवं सीसीटीवी फुटेज समेत सभी व्यवस्थाओं को परखा गया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सम्पादनार्थ जनपद के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत ईवीएम/वीवीपैट्स के जागरूकता, परिचितता और आसानी के लिए डिजिटल आउटरीच और अभिनव, भौतिक आउटरीच को बढ़ावा देने के लिए हर ग्राम, मोहल्लों, हैमलेट, अनुभागों आदि में सुव्यवस्थित ढंग से ईवीएम/वीवीपैट्स की जागरूकता एवं प्रदर्शन के लिए वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विधानसभा के लिए एक वाहन निर्धारित किया गया है, जिसके माध्यम से ईवीएम एवं वीवी पैट्स मशीनों के प्रदर्शन एवं जागरूकता के लिए लोगों को सुरक्षित मतदान के लिए परिचित कराया जाएगा। यह कार्यक्रम 07 दिसम्बर, 2023 से माह फरवरी, 2024 के अन्त तक सम्पादित होगा। इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी भरत सिंह रावत समेत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।