जयमित्र के स्लाइड शो देख गदगद हुए मध्य प्रदेश से आए प्रशासनिक अधिकारी

👉 कुमाऊं के प्राकृतिक फोटोग्राफ़स ने किया अभिभूत, अंगवस्त्र पहना किया सम्मानित अल्मोड़ा। यहां उदय शंकर नाट्य एवं संगीत अकादमी के सभागार में “लैंडस्केप ऑफ…

जयमित्र के स्लाइड शो देख गदगद हुए मध्य प्रदेश से आए प्रशासनिक अधिकारी

👉 कुमाऊं के प्राकृतिक फोटोग्राफ़स ने किया अभिभूत, अंगवस्त्र पहना किया सम्मानित

अल्मोड़ा। यहां उदय शंकर नाट्य एवं संगीत अकादमी के सभागार में “लैंडस्केप ऑफ कुमाऊं” (landscape of kumaon) विषय पर स्लाइड शो (slide show) के साथ व्याख्यान का आयोजन हुआ। इस मौके पर कुमाऊं और उत्तराखंड के लैंडस्केप एवं प्रकृति को विगत 25 सालों से कवर कर रहे फोटोग्राफर जयमित्र सिंह बिष्ट ने स्लाइड शो के साथ संबंधित विषय पर व्याख्यान दिया। जिसे देख-मध्य प्रदेश के राज्य प्रशासनिक सेवा के तमाम अधिकारी अभिभूत हो गये। जिस पर उन्होंने जयमित्र सिंह बिष्ट को एमपी के लोकल क्राफ्ट में बने अंगवस्त्र को पहनाकर सम्मानित किया।

अल्मोड़ा की उदय शंकर नाट्य एवं संगीत अकादमी के सभागार में सोमवार को डॉ. रघुनंदन सिंह टोलिया, उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल, उत्तराखंड द्वारा मध्य प्रदेश के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के सेवा मध्य कार्यक्रम के संबंध में “लैंडस्केप ऑफ कुमाऊं” विषय पर स्लाइड शो के साथ व्याख्यान आयोजित किया गया।

इस व्याख्यान को अल्मोड़ा के प्रकृतिविद् एवं लैंडस्केप फोटोग्राफर जयमित्र सिंह बिष्ट द्वारा प्रस्तुत किया गया। जयमित्र सिंह बिष्ट पिछले 25 वर्षों से ज्यादा समय से कुमाऊं और उत्तराखंड के लैंडस्केप एवं प्रकृति को कवर कर रहे हैं। अपने स्लाइड शो और व्याख्यान के दौरान उन्होंने कुमाऊं के अलग-अलग स्थानों से दिखने वाले हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं के अलावा उच्च हिमालय की व्यास, दारमा, रालम, चौंदास घाटियों की जानकारी अपने द्वारा खींचे गए चित्रों के माध्यम से दी।

इस कार्यक्रम और कुमाऊं को इन फोटोग्राफ्स को देख प्रतिभागियों ने कुमाऊं के हिमालय, लैण्डस्केप और प्रकृति को बहुत नज़दीक से जाना। कुमाऊं पर स्लाइड शो और व्याख्यान से ये सभी अधिकारी इतने प्रभावित हुए की उन्होंने अल्मोड़ा के फोटोग्राफर जयमित्र सिंह बिष्ट को अपने साथ मध्यप्रदेश से लाए वहां के लोकल क्राफ्ट में बनाए हुए अंगवस्त्र को पहना कर कार्यक्रम के अंत में सम्मानित भी किया।

मध्यप्रदेश के ये सभी अधिकारी इन दिनों कुमाऊं भ्रमण के साथ ही साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम में हैं और वो सभी कुमाऊं के अप्रतिम सौंदर्य से प्रभावित दिखे। कार्यक्रम की परिकल्पना संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल (प्र०) प्रकाश चंद्र द्वारा की गई। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के साथ उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के एसोसिएट प्रोफेसर ओमप्रकाश, पुरातत्व अधिकारी अल्मोड़ा चंद्र सिंह चौहान, उदय शंकर संगीत एवम नृत्य अकादमी की ममता जीना व अन्य लोग उपस्थित रहे।

लेटस्ट न्यूज : फिर जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *