👉 अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार सीज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नगर की व्यस्त माल रोड में वन—वे का नियम तोड़ते हुए एक चालक ने नशे में धुत होकर कार दौड़ा दी। जिससे दुर्घटना की आशंका बन गई। ट्रैफिक पुलिस ने फौरन उसे रोका और गिरफ्तार करते हुए उसका वाहन सीज कर लिया।
हुआ यूं कि एक चालक गत दिवस अपनी कार संख्या यूके—04 एसी—3504 को अल्मोड़ा माल रोड में तेजर फ्तार दौड़ा रहा था। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बन रही थी। यह देख ट्रैफिक पुलिस ने फौरन पहुंचकर उसे रोका, तो उसने रुकने के बजाय वन—वे यातायात नियम का उल्लंघन करते हुए कार को टैक्सी स्टेण्ड से केमू स्टेशन की तरफ तेजी से दौड़ा दिया। इस पर पुलिस ने उसका पीछा करके उसे रोका। यह चालक विक्रम सिंह, निवासी रामपुर रोड हल्द्वानी निकला। जो शराब के नशे में धुत पाया गया। वाहन चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन कार को सीज किया गया। पुलिस टीम टीएसआई अयूब अली व सुमित पाण्डे, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल ललित बिष्ट व योगेश लोहनी शामिल रहे।