UKPSC Update | उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने भर्ती का नया कैलेंडर (UKPSC Recruitment Calendar) जारी कर दिया हैं, आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि 21 पुरानी व नई भर्तियों को इस कैलेंडर में स्थान दिया गया है। उन्होंने बताया कि नौ विभागों के प्रस्ताव आ चुके हैं, जिनका परीक्षण करने के बाद उन्हें कैलेंडर में शामिल किया जाएगा।
इसमें अपर निजी सचिव, सहायक शोध अधिकारी, पुलिस कांस्टेबल, प्रवक्ता राजकीय पॉलिटेक्निक, पुलिस उपाधीक्षक, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक, औषधि निरीक्षक ग्रेड-2, कर्मशाला अधीक्षक, प्रधानाचार्य श्रेणी-2 की भर्तियां शामिल हैं। आगे पढ़ें…
इनके अलावा 18 ऐसी भर्तियां हैं, जिनके प्रस्ताव आए थे लेकिन कुछ बिंदुओं को लेकर शासन को भेजे गए थे। जब ये वापस आ जाएंगे तो उनकी तिथियां भी जारी की जाएंगी। इनमें फॉरेस्ट स्केलर, लौगिंग अधिकारी, रेंजर जैसी भर्तियां शामिल हैं। नीचे देखिए पूरा कैलेंडर…
UKPSC Recruitment Calendar Download Click Now |
नैनीताल (गजब हाल) : अधिकारी ने शौचालय को कमरा बनाकर लगा दिया किराए पर, कमिश्नर रावत ने पकड़ा खेल – Click Now |
कढ़ाई में इस तरह बनायें स्वादिष्ट वेज पुलाव Click Now |