अल्मोड़ा : प्रधानमंत्री कल्याण योजना का राशन न उठेगा और वितरित होगा, गल्ला विक्रेताओं ने किया ऐलान

अल्मोड़ा। यहां सरकार सस्ता गल्ला​ विक्रेता प्रधानमंत्री कल्याण योजना का राशन न तो उठाएंगे और न ही उसका वितरण करेंगे। यह निर्णय सस्ता गल्ला विक्रेता…




अल्मोड़ा। यहां सरकार सस्ता गल्ला​ विक्रेता प्रधानमंत्री कल्याण योजना का राशन न तो उठाएंगे और न ही उसका वितरण करेंगे। यह निर्णय सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की यहां नंदादेवी मंदिर परिसर में हुई बैठक में लिया गया है। बैठक मेंं लंबित कमीशन एवं भाड़े का भुगतान नहीं होने पर कड़ा आक्रोश जताया गया।
बैठक में सरकार के प्रति रोष व्यक्त करते हुए कहा गया कि एक माह पूर्व ही सरकार को आगाह कर दिया था कि यदि प्रधानमंत्री कल्याण योजना के राशन का कमीशन व भाड़े का अतिशीघ्र नहीं दिया गया, तो इस योजना का राशन वितरण बंद कर दिया जाएगा लेकिन एक माह होने पर भी अभी तक सरकार द्वारा इस मांग पर कोई निर्णय नहीं लिया है। निर्णय लिया है कि गल्ला विक्रेता प्रधानमंत्री कल्याण योजना का राशन न तो उठायेंगे और न ही उसका वितरण करेंगे। संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश गोयल ने कहा कि सरकार संघ की लगातार उपेक्षा कर रही है। छह सालोें से अभी तक नेशनल फूड सिक्योरिटी का भाड़ा नहीं मिल पाया है। जिससे गल्ला विक्रेताओं की स्थिति दयनीय होती जा रही है। उन्हेंने कहा कि अगर जल्दी ही लंबित भाड़े तथा कमीशन का भुगतान नहीं किया गया, तो सभी सस्ता गल्ला विक्रेता सामूहिक इस्तीफा देने को बाध्य हो जाएंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
जिला कोषाध्यक्ष अभय शाह ने कहा कि सरकार द्वारा पूर्व में चीनी व मिट्टी तेल कार्ड धारकों को दिया जाता था, जिससे सस्ता गल्ला विक्रेताओं को कुछ आय अर्जन होता था, मगर सरकार ने अब चीनी व मिट्टी तेल बंद कर कर दिया है। जिला महामंत्री मनोज वर्मा ने सभी दुकानदारों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री कल्याण योजना का राशन नहीं उठाएं और उसका वितरण भी न करें। सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द तीन महीने के लाभांश का भाड़ा अति शीघ्र दिलवाया जाए, ताकि राशन वितरण सुचारु चलता रहे।बैठक में केसर सिंह, नारायण सिंह, भूपाल सिंह, दीपक शाह, पंकज कपिल आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *