ब्रेकिंग न्यूज : नैनीताल में 48 संक्रमित मिले, सभी कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आ कर हुए पाजिटिव , हरिद्वार में फूटा कोरोना बम, यूएस नगर में 30 मिले

पिथौरागढ़ में एसएसबी के तीन और जवान कोरोना संक्रमित मिले हल्द्वानी। उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन आ गया है। आज पूरे प्रदेश में…

निकाय चुनाव, उत्तराखंड भाजपा की चौथी सूची जारी, अल्मोड़ा सहित छह सीटों पर प्रत्याशी घोषित



पिथौरागढ़ में एसएसबी के तीन और जवान कोरोना संक्रमित मिले

हल्द्वानी। उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन आ गया है। आज पूरे प्रदेश में 224 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि अलग अलग चिकित्सालयों से 109 लोगों की घर वापसी हुई। प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6328 पर पहुंच गया है जबकि सूबे में 2549 लोगों अभी चिकित्सालयों में अपना इलाज करवा रहे हैं। आज सुशीला तिवारी चिकित्सालय में दो समेत कुल तीन कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा। इस प्रकार कोरोना से मरने वालों की संख्या 66 हो गई है। आज सबसे ज्यादा हरिद्वार में कोरोना संक्रमित रिपोर्ट किए गए। यहां 118 नए मरीज सामने आए। 78 लोग पुराने कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। जबकि 40 लोगों की विभाग के पास फिलहाल कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।


नैनीताल जिले में आज 48 कोरोना संक्रमित पाए गए। ये सभी पुराने कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। यह जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय भी है। उधमसिंह नगर में आज 30 कोरोना संक्रमित पाए गए। इन सभी लोगों की विभाग के पास फिलहाल कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। देहरादून और उत्तरकाशी में 10—10 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से सात लोगों की विभाग के पास फिलहाल कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। जबकि 13 पुराने पीड़ितों के संपर्क में आए हैं। पिथौरागढ़ में आज तीन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तीनों एसएसबी के जवान हैं जो जम्मू—कश्मीर से यहां आए हैं। रुद्रप्रयाग और टिहरी में एक—एक कोरोना संक्रमित पाया गया है। इनमें से एक पुराने कोरोना पीड़ित के संपर्क में आकर संक्रमित हुआ है जबकि एक की विभाग के पास अभी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *