सुयालबाड़ी से अनूप जीना की रिपोर्ट
खबर अपडेट 1/8/23 ; 4:30PM | सोमवार देर रात सुयालबाड़ी के पास हुए हादसे में चालक धीरज सिंह हादसा होने से ठीक पहले ट्रक से कूद गया और अपनी जान बचाई। इधर चौकी इंचार्ज क्वारब बीके आर्या ने बताया कि चालक हादसा होने से पहले ट्रक से कूद गया और कलमठ में छुपकर बैठ गया था। |
नैनीताल : सुयालबाड़ी के पास पुल से नीचे गिरा ट्रक, चालक का नहीं चल रहा पता
गरमपानी/सुयालबाड़ी | नैनीताल जिले के सुयालबाड़ी से हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां अब से कुछ देर पहले हल्द्वानी से अल्मोड़ा को जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पुल से नीचे गिर गया। हादसे के बाद वाहन चालक का कुछ पता नहीं चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी से रेता लेकर अल्मोड़ा की तरफ जा रहा ट्रक वाहन संख्या UK01CA1487 सुयालबाड़ी से 1 किलोमीटर आगे करतिया गाड़ पुल से नीचे खाई में गिर गया। हादसा सोमवार देर रात 9:45 बजे करीब हुआ है। हादसे के बाद वाहन चालक का कुछ पता नहीं चल रहा है, इसके अलावा वाहन में कितने लोग सवार थे उसका भी अभी कुछ अंदाजा नहीं है। जिस पुल से ट्रक नीचे गिरा है वहा पानी भरा हुआ है।
फिलहाल सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस के जवान कांस्टेबल आनंद राणा, कांस्टेबल गोपाल बिष्ट, प्रेम कुमार ने पोकलैंड और जेसीबी मशीन से सर्च अभियान शुरू कर दिया है। मौके पर All Grace के इंजीनियर अंकित बिष्ट, सोनू कुमार मौजूद है। आगे पढ़ें…
हादसे की सूचना पर पोखरखाली अल्मोड़ा निवासी गाड़ी के मालिक आनंद सिंह बिष्ट भी मौके पर पहुंच गए हैं, उन्होंने बताया कि वाहन को अल्मोड़ा नौला निवासी धीरज सिंह बिष्ट पुत्र जीवन सिंह चला रहा था।