रुद्रपुर समाचार | रुद्रपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। सिडकुल चौकी में तैनात दरोगा मोहन भट्ट पर बाइक सवार बदमाशों ने बाइक चढ़ा दी। दरोगा की दोनों टांग टूटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
दरअसल, मंगलवार रात दो बाइक सवारों ने मेट्रोपोलिस के नजदीक एक महिला से छीनाझपटी की थी। इसके बाद युवक नैनीताल हाईवे की तरफ फरार हो गए। इधर सिडकुल चौक में तैनात पुलिस को इसकी सूचना मिली। पुलिस बाइक सवारों को पकड़ने के लिए मुस्तैद हो गई। तब तक सामने से आए बाइक सवार दो युवकों ने दरोगा मोहन भट्ट पर बाइक चढ़ा दी। हादसे में दरोगा की दोनों टांग टूटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जबकि बाइक सवार बदमाश भी बाइक से गिर कर चोटिल हो गए। उनको भी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया है।
जिलाधिकारी व एसएसपी ने जाना घायल हुए दारोगा का हाल
लूट के मुल्जिम को पकड़ने के दौरान पंतनगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर मोहन भट्ट घायल हो गए थे। जिन्हें उचित ईलाज हेतु गौतम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गौतम अस्पताल में जाकर घायल सब इंस्पेक्टर हाल-चाल पूछा गया तथा घायल के परिजनों को हर सम्भव मदद का आवश्वासन दिया गया।
जिलाधिकारी व एसएसपी ने एसआई मोहन भट्ट के इस बहादुरी, शौर्य व अदम्य साहस की सराहना की तथा एसआई मोहन भट्ट का नाम मेडल के लिए भेजने का एलान किया है।