खारबगड़, बुरमौला, हरसिंग्याबगड़ व नौकोड़ी क्षेत्र में बारिश से काफी क्षति
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ने शनिवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र खारबगड़, बुरमौला, हरसिग्याबगड़, नौकोड़ी सहित आसपास के ग्राम सभाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। दो दिन पहले हुई बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। आपदा प्रभावित परिवार से मिले। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को मोबाइल फोन से बात कर आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री देने तथा सुरक्षित स्थानों पर उन्हें रखने के निर्देश दिए।
मालूम हो कि बुधवार को कपकोट क्षेत्र में 100 एमएम बारिश हुई। इससे खारबगड़ के पीछे की पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गया। मलबे से कुछ लोगों के मकान दब गए, हालांकि किसी तरह की जनहानि या पशुहानि नहीं हुई। शनिवार को विधायक गड़िया। आपदा प्रभावित गांव में पहुंचे। इस दौरान उन्हें कई बार अपना वाहन छोड़कर जेसीबी में बैठकर यात्रा करनी पड़ी। नदी नालों को फांदते हुए वह खारबगड़ पहुंचे। स्थलीय निरीक्षण के दौरान ग्राम सभा खारबगड़ में मनुली देवी ने बताया कि उसका आवासीय मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
अब उसने दूसरे के मकान में शरण ले रखी है। कविंद्र सिंह ने भी अपनी पीड़ा बताई। घरों का जायजा लेकर राजस्व विभाग की टीम को तत्काल उनके रहने एवं दैनिक उपयोग की सामग्री मुहैया करवाने के निर्देश विधायक ने दिए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष हरीश कोरंगा, बहादुर खाती, क़ानूनगो त्रिभुवन बोरा, राजस्व उपनिरीक्षक किशन नाथ तथा भूपेश आदि मौजूद रहे।