सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः रीमा पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत दोफाड़ निवासी एक रिटायर्ड फॉरेस्टर ने घर में रखा जहर गटक लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पहले पंचनामा फिर पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार दोफाड़ निवासी 65 वर्षीय प्रताप सिंह पुत्र मोहन सिंह ने शनिवार की सुबह घर में रखा जहरीला पदार्थ गटक लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले में किसी ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। अलबत्ता पुलिस जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टा मामला आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी।