जिलाधिकारी ने बैठक लेकर दिए जरूरी दिशा-निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः सड़क निर्माण में रोड़ा बन रहे वन भूमि हस्तांतरण के लंबित मामलों को संबंधित विभाग आपसी समन्वय से त्वरित गति से निपटाएं और ऐसी प्रक्रियाओं में तेजी लाएं। जहां विवाद हैं, वहां विवादों का निपटारा करते हुए कार्यों को अंजाम दें। यह निर्देश जिलाधिकारी विनीत तोमर ने दिए। श्री तोमर ने आज कलेक्ट्रेट में आज सभी कार्यदायी संस्थाओें के अधिकारियों की बैठक में दिए।
बैठक में उन्होंने जनपद की सड़कों, पेयजल योजनाओं एवं अन्य विकास कार्यों के लिए चल रही वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण करने वाले संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वन भूमि हस्तांतरण में होने वाली प्रक्रियाओं को संबंधित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी आपसी समन्वय से पूर्ण करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, जल निगम, जल संस्थान के अधिशाषी अभियंताओं तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रक्रिया में दस्तावेजों के सही प्रारूप में ऑनलाइन करने सहित अन्य सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण किया जाए और कार्यों की स्वीकृति प्राप्त करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां जरूरी है, वहां अविलंब संयुक्त निरीक्षण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन कार्यों में विवाद उत्पन्न हो रहें हैं, उन विवादों को निस्तारित करते हुए कार्य किया जाए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।