Dream11 | उत्तराखंड के कई युवाओं को IPL ने करोड़पति बनाया है। इसकी खबरें आती रहती है। इस बार उत्तराखंड पुलिस विभाग में तैनात कैलाश रावत की किस्मत Dream11 पर चमक गई और उन्होंने एक करोड़ रूपए जीत लिए।
कैलाश रावत (Kailash Rawat) उत्तराखंड पुलिस विभाग में तैनात है और वह वर्तमान में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी (MLA Bharat Singh Chaudhary) के साथ सुरक्षाकर्मी (अंग रक्षक) की सेवाएं दे रहे हैं।
Dream11 पर कैलाश रावत ने जीते एक करोड़ रूपए
कैलाश रावत मूल रूप से पौड़ी जिले के ग्राम थापली निवासी है। जवान कैलाश ने बीते 16 अप्रैल रविवार को मुंबई-कोलकाता के बीच खेले गए मैच पर दो टीम बनाई थी। उनकी एक टीम ने 861.5 पॉइंट के साथ नंबर एक रैंक हासिल की। फिर क्या उनके मोबाइल पर एक करोड़ रूपये जितने का मैसेज आ गया। और वह पलभर में करोड़पति बन गए।
विधायक ने दी बधाई, दिया संदेश
विधायक भरत सिंह चौधरी ने कैलाश रावत को बधाई दी है। हालांकि विधायक ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि, यह एक जोखिम भरा रिस्क होता है, कई लोग इसके लत में लग कर बर्बाद भी हो रहे है। जो जीत जाते है वहीं करोड़पति बनते है। विज्ञापन में भी लिखा होता है कि इसमें आर्थिक जोखिम होता तथा अपनी जिम्मेदारी से खेले।
कैलाश रावत ने बताया कि वह 2019 से ड्रीम इलेवन (Dream11) पर टीम बना रहे है, लेकिन 16 अप्रैल उनके लिए लकी साबित हुआ। कैलाश ने कहा कि यह बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि इन पैसों से सबसे पहले एक घर अच्छा सा घर बनाना प्राथमिकता है।
Dream11 से उत्तराखंड पुलिस का जवान प्रवीण कुमार बना करोड़पति