HaridwarUttarakhand
उत्तराखंड ब्रेकिंग : रिश्वत लेते दरोगा बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार

हरिद्वार समाचार | उत्तराखंड में रिश्वतखोरी का एक ओर मामला सामने आया है। यहां हरिद्वार जिले की ज्वालापुर कोतवाली में तैनात दरोगा इंद्रजीत राणा को रविवार की देर रात विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया।
बताया गया कि धोखाधड़ी के मामले में आरोपी से 20 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत उसने विजिलेंस से कर दी। देर रात में ही विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी दरोगा को धर लिया।
कोतवाली के समीप बने पुलिस आवास में दरोगा से टीम पूछताछ करती रही। पूछताछ और कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद टीम मध्य रात्रि में लेकर उसे देहरादून रवाना हो गई। विजिलेंस की कार्रवाई से अन्य पुलिसकर्मियों में भी हड़कंप मचा रहा।
Uttarakhand : स्कूटी सवार युवक—युवती ने इंस्पेक्टर को मारी टक्कर, सड़क पर घसीटा