हल्द्वानी : नीब करौली महाराज के दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार गौला नदी में गिरी

हल्द्वानी| कैंची धाम में नीब करौली महाराज के दर्शन कर लौट रहे भजनपुरा दिल्ली निवासी परिवार की आई-20 कार गुलाबघाटी में अनियंत्रित होकर गौला नदी…




हल्द्वानी| कैंची धाम में नीब करौली महाराज के दर्शन कर लौट रहे भजनपुरा दिल्ली निवासी परिवार की आई-20 कार गुलाबघाटी में अनियंत्रित होकर गौला नदी में जा गिरी। हादसे में कार सवार दंपति और उनकी पांच वर्षीय बेटी घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने तीनों को सकुशल बाहर निकाला और इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। काठगोदाम पुलिस के मुताबिक भजनपुरा दिल्ली निवासी मोहित मिश्रा अपनी पत्नी प्रीति और बेटी नितिशा के साथ नैनीताल घूमने आए हैं। मंगलवार को वह नीब करौली महाराज के दर्शन कर नैनीताल होते हुए हल्द्वानी लौट रहे थे। गुलाबघाटी के पास मोहित ने अचानक नियंत्रण खो दिया और कार करीब सौ फीट नीचे नदी में जा गिरी।

सूचना मिलते ही काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक और मल्ला काठगोदाम चौकी प्रभारी फिरोज आलम टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तुरंत दंपति और बच्ची का रेस्क्यू शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को नदी से निकालकर सरकारी वाहन से नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

अल्मोड़ा: छोटी उम्र में तस्कर बन गए मंजीत व राजेंद्र, गिरफ्तार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *