अल्मोड़ा ब्रेकिंग : संतुलन बिगड़ने पर बाइक सहित गहरी खाई में जा गिरा सवार

✒️ जागेश्वर जाते वक्त हुआ हादसा, पुलिस ने किया रेस्क्यू सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा दन्या से जागेश्वर जा रहा एक व्यक्ति संतुलन बिगड़ने पर सोना सिलिंग…

बाइक सहित गहरी खाई में जा गिरा सवार

✒️ जागेश्वर जाते वक्त हुआ हादसा, पुलिस ने किया रेस्क्यू

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

दन्या से जागेश्वर जा रहा एक व्यक्ति संतुलन बिगड़ने पर सोना सिलिंग के पास अचानक बाइक सहित गहरी खाई में जा गिरा। घटना की जानकारी मिलते ही दन्या पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय नागरिकों की मदद से तत्काल घायल को खाई से निकाल उसका रेस्क्यू कर अस्पताल भर्ती करा दिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बाइक सवार की जान बच गई है और वह खतरे से बाहर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दन्या पुलिस की डायल 112 टीम रात्रि में मोटर साइकिल फिसलने से खाई में गिरकर घायल हुए व्यक्ति के लिए संकटमोचक की भूमिका में नजर आई। दरअसल, गत रात्रि 8.30 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर साईकिल सहित सोना सिलिंग के पास गहरी खाई में गिरकर घायल हो गया है।

दन्या पुलिस ने किया घायल का सुरक्षित रेस्क्यू

सूचना पर डायल 112 दन्या के एचसीपी प्रताप सिंह मेहरा, कांस्टेबल ललित मोहन व दीपक द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचे। यहां उन्हें मालूम चला कि किशोर भट्ट (उम्र 32) निवासी गड़यूड़ा थाना एवं तहसील पाटी जनपद चंपावत जो अपनी मोटर साइकिल पल्सर में दन्या से जागेश्वर को जा रहा था। सोना सिलिंग के पास बाइक फिसलने से खाई मे गिर गया है।

जिसके बाद दन्या पुलिस की डायल 112 टीम द्वारा घायल को स्थानीय लोगों के सहयोग से खाई से निकाल कर उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धौलादेवी पहुंचाया गया। जहां घायल का प्राथमिक उपचार करवाया गया व परिजनों को सूचित किया गया, घायल को सामान्य चोट आयी है।

80 साल की आमा, 40 वर्ष पूर्व मांगी मन्नत हुई पूरी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *