✒️ मोतियाबिंद के 10 मरीजों का ऑपरेशन हेतु चयन
✒️ मेडिकल कॉलेज की ओर से संपूर्ण व्यवस्था
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। लोधिया में आयोजित नि:शुल्क परीक्षण शिविर में 63 मरीजों की आंखों की जांच कर मुफ्त दवाओं का वितरण किया गया। मोतियाबिंद के 10 मरीजों को नेत्र ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। सोमवार को इनके बेस चिकित्सालय में ऑपरेशन होंगे। आने-जाने की व्यवस्था मेडिकल कालेज की एम्बुलेंस द्वारा की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा के नेत्र रोग विभाग द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोधिया में नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र रोग विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. एस दास गुप्ता के मार्गदर्शन में हुए शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमानी जेलखानी एवं डॉ. पवन द्वारा मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया।
लोधिया क्षेत्र के देवली, चौंसली, वर्षिमी, चौमू, लोधिया बाज़ार के 63 मरीजों की आंखों की जांच कर निःशुल्क औषधि वितरित की गई। मोतियाबिंद के 10 मरीजों का सोमवार को बेस चिकित्सालय में ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया है। सोमवार को मेडिकल कालेज की एम्बुलेंस से चिकित्सालय तक लाने एवं सर्जरी के बाद वापस लोधिया तक छोड़ने की व्यवस्था की जाएगी। नेत्र सहायक मनीष द्वारा रक्त चाप एवं अन्य जांच की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नंदन आर्या, राजेन्द्र सिंह लटवाल, बहादुर सिंह लटवाल आदि उपस्थित रहे।