— सड़क सुरक्षा को लेकर एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट का सख्त रुख
सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल: जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने ने पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के कड़े निर्देशों पर सख्ती बरती। केवल ट्रैफिक नियमों को ठेंगा दिखाने व सड़क सुरक्षा से जुड़े मामलों पर साल 2022 में जिले की पुलिस ने 60,376 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की और इतने ही चालान किए।
उल्लेखनीय है कि समय—समय पर एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, ओवरलोड/ओवर स्पीड चलने वालों एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए जाते रहे हैं। इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. जगदीश चन्द्र के निर्देशन में जिले में लगातार जागरूकता कार्यक्रम चले। वहीं ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले चालकों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई गई। इसी क्रम में वर्ष 2022 में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 60,376 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई और जुर्माना जमा करवाया गया।
सालभर हुए चालानों की संख्या
● नशे में वाहन चलाने पर—303
● ड्राइविंग के वक्त फोन का बात करने पर—611
● ओवर स्पीड वाहन चलाने पर—1408
● ओवर लोड वाहन चलाने पर—1318
● यातायात नियमों के उल्लंघन पर—56736
● वाहन सीज—2418
चालकों से एसएसपी की अपील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का शत—प्रतिशत पालन कर स्वयं एवं दूसरों को सुरक्षित रखें। उन्होंने सावधान करते हुए कहा है कि यातायात नियमों को दरकिनार करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है।