Almora: बागेश्वर व कपकोट की टीमें फाइनल में जगह बनाई

— सोबन सिंह जीना विवि की अंतर महाविद्यालयी खो—खो प्रतियोगिता सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की अंतर महाविद्यालीय खो—खो प्रतियोगिता आज यहां…


— सोबन सिंह जीना विवि की अंतर महाविद्यालयी खो—खो प्रतियोगिता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की अंतर महाविद्यालीय खो—खो प्रतियोगिता आज यहां शुरू हो गई है। जिसका उद्घाटन कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच अल्मोड़ा व बागेश्वर की टीमों के बीच खेला गया। यह मैच बागेश्वर ने 17—5 से जीत लिया। दूसरे मैच में कपकोट व चौखुटिया की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें 13—2 से कपकोट की जीत रही। यह प्रतियोगिता लीग आधार पर खेली जा रही है। तीसरे मैच में कपकोट व अल्मोड़ा की टीमों ने खेला। यह मैच भी 8—3 से कपकोट ने जीत लिया और चौथा मैच बागेश्वर व चौखुटिया की टीमों के बीच हुआ, इसमें बागेश्वर जीता। पांचवां मैच कपकोट व बागेश्वर के बीच हुआ, जिसे 9—3 से बागेश्वर ने जीत लिया और अंतिम लीग मैच चौखुटिया व अल्मोड़ा के बीच हुआ, जिसमें 7—3 से अल्मोड़ा की टीम विजयी रही। बागेश्वर व कपकोट की टीमें फाइनल में पहुंची।

प्रतियोगिता के निर्णायकों में राजेंद्र नेगी, राकेश कुमार, कामाक्षी कांडपाल, चंदन सिंह मेहरा रहे। इस मौके पर प्रतियोगिता के आयोजक सचिव लियाकत अली, डा. वीरेंद्र सिंह, डा. मनोरमा, डा. रश्मि, डा. कल्पना जोशी, हरीश गोस्वामी, पुष्कर जमियाल, बलवंत दानू, प्रेम लटवाल, कृष्ण कुमार आदि कई लोग मौजूद रहे। संचालन एमएम भट्ट ने किया। फाइनल मुकाबला कल होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *