सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा सेराघाट मार्ग पर हुए एक दर्दनाक हादसे में बारात की आल्टो कार गहरी नदी में जा गिरी। इस हादसे में 04 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। घायलों में से दो बच्चों का उपचार धौलछीना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जनपद अंतर्गत भैंसियाछाना ब्लॉक में यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह कार संख्या यूके 18एच 6578 बारातियों को लेकर लौट रही थी। अल्मोड़ा-सेराघाट मार्ग में जमराडी बखरिया के बीच नौगांव के अचानक कार असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बताया गया है कि यह बारात काफलीगैर बागेश्वर से बेरीनाग गयी थी और आज सुबह वापस लौट रही थी। इसी दौरान नौगांव के पास बिनसर नदी में जा गिरी।
घटना के बाद निकटवर्ती इलाकों से ग्रामीणों ने घायलों का रेस्क्यू किया। जिसके बाद प्राइवेट वाहन से सीएचसी ले गये। फिलहाल 4 लोगों की मौत की जानकारी है। जिसमें 2 महिलाए व 2 पुरुष हैं। इधर तहसीलदार व पटवारी सहित राजस्व टीम मौके पर पहुंच गयी है। घटना की विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
News Update –