- प्रशासन की तरफ से पहुंचे एसडीएम, परिजनों को दी सांत्वना
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
अग्निवीर में चयन नहीं हो से क्षुब्ध होकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने वाले कमलेश गिरी के पार्थिव देह को बुधवार को समाधीस्थ कर दिया गया। इस मौके पर प्रशासन की ओर से बागेश्वर के एसडीएम हर गिरी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात करके सांत्वना दी।
बता दें कि सोमवार को अग्निवीर में चयन नहीं होने से क्षुब्ध फरसाली निवासी कमलेश गिरी ने आत्महत्या कर दी थी। जिसका मंगलवार को जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया। बुधवार को कमलेश के शव का गांव के समाधि स्थल पर गोस्वामी समाज की परंपरानुसार गमगीन माहौल में समाधि दी गई। जिला प्रशासन की ओर से बागेश्वर के उप जिलाधिकारी हरगिरी उपस्थित रहे तथा उन्होंने कमलेश के परिजनों को ढांढस बंधाया। समाधि देने के दौरान कमलेश के परिजनों, ग्रामीणों समेत कई लोगों ने प्रतिभाग किया। इधर जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कमलेश के आत्मघाती कदम पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि युवाओं को धैर्य व संयम बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं से धैर्य व संयम बरतने की अपील की है।