Bageshwar: महिला की जान बचाने को शिक्षक ने दिया खून

— 23वीं बार रक्तदान कर चुके हैं डा. हरीश सिंह दफौटी सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिला अस्पताल में उपचाराधीन एक महिला को रक्त की कमी हो गई।…

— 23वीं बार रक्तदान कर चुके हैं डा. हरीश सिंह दफौटी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला अस्पताल में उपचाराधीन एक महिला को रक्त की कमी हो गई। जिसे Blood Group-O negative रक्त की जरूरत पड़ी, जो काफी मुश्किल से उपलब्ध हो पाता है। इस कारण परिजन भी परेशान हो उठे। ऐसे कठिन समय में काम आए राजकीय इंटर कालेज सलानी के शिक्षक डा. हरीश सिंह दफौटी। उन्हें रेडक्रास सोसायटी की पहल से इस बात का पता चला, तो उन्होंने अस्पताल पहुंच कर एक यूनिट खून दिया। डा. दफौटी का 23वीं बार रक्तदान है।

हुआ यूं कि नगर की सहाना बेगम का उपचार चल रहा है। उनके शरीर में रक्त की कमी थी। चिकित्सकों ने तत्काल खून चढ़ाने की बात कही। इस बात की जानकारी भारतीय रेडक्रास सोसायटी के सचिव आलोक पांडे को दी गई। इसके बाद श्री पांडे ने सोशल मीडिया के जरिये अपील की। जिसे देखकर डा. हरीश दफौटी ने रेडक्रास सदस्य कन्हैया वर्मा और मोहिऊद्दिन से संपर्क किया और रक्तदान करने की इच्छा जताई। शिक्षक दफौटी इससे पूर्व एक बार बोर्ड परीक्षा के दौरान भी रक्तदान के लिए अल्मोड़ा तक मदद के लिए गए। उनकी इस समाज सेवा की ललक को देखते हुए रेडक्रॉस सोसाइटी ने उन्हें यूथ आइकन का सम्मान भी पूर्व में प्रदान किया है। विद्यालय में भी उनका प्रदर्शन उत्कृष्ट है। विद्यालय ने मूर्ति कला, मुखौटा निर्माण, पोस्टर पेटिंग आदि प्रतियोगिता में जिला और राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त किए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *