Bageshwar News: 20 वाहनों का चालान, बिना डीएल पकड़े गए तीन चालक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरपरिवहन विभाग के प्रवर्तन दल ने इंटरसेप्टर वाहन के जरिए वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। सघन चेकिंग अभियान के दौरान…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल ने इंटरसेप्टर वाहन के जरिए वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। सघन चेकिंग अभियान के दौरान 20 से अधिक वाहनों के चालान काटे हैं। 160 बसों को भी चेक किया है।

परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल ने बताया कि सोमवार को चले अभियान में बिना डीएल के तीन ड्राइवर पकड़े गए हैं। सीट बेल्ट में चार, बिना इंश्योरेंस के पांच, बिना हेलमेट के पांच, ओवर स्पीड में पांच वाहनों के चालान काटे गए हैं। इंटरसेप्टर वाहन के जरिए 27 चालान किए गए हैं। दो दिन पूर्व यह वाहन उन्हें आवंटित किया गया है। विशेषकर सड़क सुरक्षा से संबधित अभियोगों पर प्रवर्तन कार्रवाई पर फोकस है। इस दौरान पर्यवेक्षक राजेंद्र कुमार, गोधर सिंह, शंकर सिंह, महेंद्र आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *