हल्द्वानी| हल्द्वानी शहर के रामलीला मैदान में पटाखे लगते आ रहे थे लेकिन इस बार भी शहर के बीचों बीच रामलीला मैदान में पटाखा बाजार पर रोक लगाने के बाद शुक्रवार की शाम तक शहर के चार जगहों पर पटाखा बाजार लगाने की अनुमति मिल गई है।
हल्द्वानी में इन जगहों पर लगेगा पटाखा बाजार
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि रामलीला मैदान को साफ कर दिया गया है अब हल्द्वानी में 4 जगहों पर पटाखे लगाने की अनुमति दी गई है जहां एमबी ग्राउंड, ऊंचापुल स्थित रामलीला मैदान, कठघरिया हाट बाजार व शीशमहल स्थित रामलीला मैदान में पटाखा बाजार लगाने की अनुमति दी गई है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी की रिपोर्ट पर ही नगर प्रशासन ने अनुमति दी है।
व्यापारी रामलीला मैदान में पटाखों की दुकानें लगा ही रहे थे कि हाई कोर्ट ने पटाखों की दुकानें लगाने पर रोक लगा दी। इसके पीछे दलील दी गई कि रामलीला मैदान के चारों ओर घनी आबादी बसी है। ऐसे में यहां पटाखे बेचने और कोई हादसा होने पर परिणाम गंभीर हो सकते हैं। पूरे मामले में हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लेते हुए रामलीला मैदान में पटाखे लगाने पर रोक लगा दी है।
गौरतलब है कि रविवार को दीपावली मनाई जानी है पटाखों की दुकान लगाने के लिए पटाखे कारोबारी परेशान हो रहे थे ऐसे में अब जिला प्रशासन है पटाखे कारोबारियों को इन 4 जगहों पर पटाखे लगाने की केवल अनुमति दी। सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह का कहना है कि 4 जगहों के अलावा कहीं अन्य जगहों पर कोई भी पटाखा भेजते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।